नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 51 साल के हो गए हैं। कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करें। कोई होर्डिंग या पोस्टर न लगाएं, बल्कि अपने पास उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों, पार्टी के विभिन्न संगठनों को पत्र लिखकर राहुल की इस भावना से उन्हें अवगत करा दिया है।
पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों से कहा कि वे जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों के बीच राशन, मेडिकल किट, मास्क और सैनेटाइजर बांटे। पार्टी ने अपने नेता के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। उनका लक्ष्य उन लोगों तक पहुंचना है, जिन पर महामारी का गहरा असर पड़ा है।
पार्टी के कार्यकर्ता उन लोगों के पास भी जाएंगे, जिन्होंने कोरोना की वजह से किसी अपने को खोया है और ऐसे लोगों की मदद करेंगे। गौरतलब है कि उनका जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के यहां हुआ था। वह अपने माता-पिता की दो संतानों में बड़े हैं। उनकी दादी इंदिरा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री थीं।