नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने अब दोबारा ट्वीट कर बताया है कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर लॉक्ड है। हालांकि इससे पहले अस्थाई तौर पर निलंबित होने की बात कही गई थी। उसके साथ यह भी कहा गया था कि रेस्टोर यानी एक्टिव कराने के लिए तय प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है, तब तक वो सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म के जरिए लोगों से जुड़े रहेंगे।
दूसरे माध्यमों के जरिए वो लोगों के लिए लोगों की आवाज बन कर अपनी बात रखते रहेंगे। कांग्रेस की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि आखिर वो कौन सी वजह से जिसके बाद राहुल गांधी के ट्विटर खाते को सस्पेंड किया गया। अगर राहुल गांधी के आखिरी ट्वीट की बात करें तो वो 6 अगस्त की है जो वो किसानों के प्रदर्शन से संबंधित है। चूल्हा मिट्टी का मिट्टी तालाब की तालाब हमारे दो का।
बैल हमारे दो का हल हमारे दो का हल की मूठ पर हथेली किसान की फ़सल हमारे दो की। कुआँ हमारे दोका पानी हमारे दो का खेत-खलिहान हमारे दो के पीएम हमारे दो के फिर किसान का क्या? किसान के लिए हम हैं! कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट तो सस्पेंड किए जाने के पीछे की वजह साफ नहीं हैं। लेकिन दिल्ली रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में ट्विटर ने ट्वीट के उस हिस्से को हटा लिया था।
दिल्ली के एक वकील ने ट्विटर से अपील की थी कि जिस तरह से पीड़िता की पहचान उजागर की गई है, उस संबंध में कार्रवाई की जानी चाहिए।