नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए आज का दिन बेहद खास है। पहले वह पिता बने, फिर आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में उनपर धनवर्षा हुई। उनकी पत्नी अंजुम खान ने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर दी है। बेटे के जन्म के बाद शिवम को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
इससे पहले आईपीएल के 14वें संस्करण में वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने मौजूदा नीलामी में इस ऑलराउंडर ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था। वे घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलते हैं और पिछले साल 16 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान के साथ मुस्लिम और हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी।
उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए पहले आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। हालांकि बीच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। मालूम हो कि शिवम ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। दाएं हाथ के मध्यमगति के गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम ने 1 टी-20 और 13 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। शिवम के नाम वनडे में 9 जबकि टी20 में 105 रन दर्ज हैं। उन्होंने टी20 में 5 विकेट भी चटकाए हैं।