छत्तीसगढ़, रायपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह रायपुर के माना हवाई अड्डा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। राहुल तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। वह बिलासपुर के परसदा में आज दोपहर दो बजे होने वाले आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे। वे रायपुर के एक निजी रिसोर्ट में कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि दोपहर साढ़े 12 बजे कार से बिलासपुर जाएंगे। राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई मंत्री और कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। इस दौरान 524 करोड़ रुपये के 185 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राहुल गांधी हितग्राहियों को आवास योजना की साढ़े सात लाख रुपये वितरित करेंगे। मकानों के निर्माण के लिए हर लाभार्थी को 25 हजार से 1 लाख 30 हजार रुपये पहली किस्त के रूप में वितरित करेंगे। इस वर्ष मई में शुरू हुई मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत 500 लाभार्थियों के खातों में पांच करोड़ ट्रांसफर किए जाएंगे।
असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर विरोध प्रदर्शन
अरुणाचल प्रदेश, दिबांग घाटी : अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले के रोइंग में शंकर पेगु नाम के एक...
Read more