राजस्थान, जयपुर : राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) उषा शर्मा को 6 महीने का कार्यकाल में विस्तार किया गया है। इस कदम से स्पष्ट हो जाता है कि उषा शर्मा ही गहलोत सरकार में मुख्य सचिव रहेंगी। उषा के कार्यकाल विस्तार से इस पद की दौड़ में चल रहे कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, इनमें वीनू गुप्ता, सुबोध अग्रवाल, शुभ्रा सिंह, राजेश्वर सिंह जैसे अधिकारी शामिल थे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के अवर सचिव कुलदीप चौधरी ने राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर उनके कार्यकाल को विस्तार की मंजूरी देने की जानकारी दी है। पत्र में लिखा है राजस्थान सरकार के 16 जून के उस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है, जिसमें 1985 बैच की आईएएस अधिकारी और मुख्य सचिव राजस्थान सरकार उषा शर्मा के 6 महीने के लिए बढ़ाने की सिफारिश की गई थी। 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक उन्हें एआईएस (डीसीआरबी) रूल्स 1958 के नियम 16 (1) के तहत विस्तार को मंजूरी दी गई है। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि आईएएस की सेवाओं को विस्तार देने का काम केंद्र सरकार ही करती है।
प्रधानमंत्री ने वितरित किये रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी...
Read more