राजस्थान, जयपुर : बीते कई दिनों ने तापमान की मार झेल रहे राजस्थान के लिए आने वाले 48 घंटे राहत पहुंचाने वाले होंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट होगी। पूर्वी राजस्थान में हीट वेव कम चलेंगी और एक जून से हल्की बारिश भी होगी। राजस्थान के अस्पताल लू-तपाघात के मरीजों से भरे पड़े हैं। पिछले कई दिनों से यहां रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है। चूरू में पारा 50.5 डिग्री तक पहुंच गया, लेकिन मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटे राहत देने वाले होंगे। इनमें 31 मई तक पूर्वी राजस्थान और एक जून को पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। बुधवार को राजस्थान में कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई। राजाधनी जयपुर की बात करें तो यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को इसमें मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more