राजस्थान, जयपुर : प्रदेश में कांग्रेस संगठनात्मक रूप से फिर से सक्रिय नजर आने लगी है। इसकी वजह यह है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश में संगठनात्मक नियुक्तियों के साथ बदलाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस के नेता संगठन में अहम जिम्मेदारी लेने के लिए बड़े नेताओं से लेकर दिल्ली तक के फेरे लगा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में भी कांग्रेस कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। उड़ीसा में नए पीसीसी चीफ की नियुक्ति की गई है। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस उदयपुर डिक्लेरेशन वाले फार्मूले पर कुछ आगे बढ़ती नजर आ रही है और संगठन में युवा चेहरों को आगे बढ़ाने की तैयारी में है। राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से संगठनात्मक फेरबदल नहीं हुए हैं। इनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी से लेकर जिलों में नए अध्यक्षों की तैनाती भी शामिल है। विधानसभा और लोकसभा में पूरी तरह निष्क्रिय रहे पदाधिकारियों की संगठन के पदों से छुट्टी होनी है। वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस के पद पर भी नए अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द होगी। इसके साथ ही लंबे समय से भंग पड़े विभाग और प्रकोष्ठों का भी पुनर्गठन होना है।
रियान पराग 3 मैचों के लिए होंगे कप्तान
असम, गुवाहाटी : आईपीएल 2025 के पहले तीन मुकाबलों में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। असम के बल्लेबाज...
Read more