राजस्थान, जयपुर : प्रदेश में समर्थन मूल्यों पर सरसों की तुलाई अब 14 जुलाई तक हो सकेगी। निर्धारित अवधि तक सभी किसानों की उपज नहीं तुलने के मद्देनजर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों के बाद केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने खरीद अवधि बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में सरसों की खरीद एक अप्रैल से प्रारंभ हो गई थी। संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में कुल 13160 किसानों की उपज खरीदी जानी है। कोटा में कुल 6838 किसानों में से 6382 को तुलाई की तिथि आवंटित कर दी गई है, जबकि 456 किसान अभी शेष हैं। इसी प्रकार बूंदी में 6322 में से अभी 4294 को ही तिथि आवंटित हुई है और 2028 किसान शेष हैं। समर्थन मूल्य पर सरसों की फसल 5450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जा रही है, जबकि बाजार मूल्य अभी 4500 से कुछ ही ज्यादा चल रहा है। ऐसे में किसानों को नुकसान नहीं हो, इसको देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रयास कर कृषि मंत्रालय में उच्च स्तर पर बात कर खरीद की तिथि को 14 जुलाई तक बढ़वाया है। खरीद के लिए एक और महीने का समय और मिलने पर अब शेष बचे सभी किसानों की उपज भी खरीदी जा सकेगी।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more