राजस्थान/ पंजाब : राजस्थान में तड़के सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा दौसा के कलेक्ट्रेट सर्किल के पास हुआ है, जहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। बस पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी थी। पुलिस का कहना है कि बचाओ अभियान जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। दौसा के एडीएम राजकुमार कासवा ने बताया कि हादसे के बाद 28 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल बाकी 24 घायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद डीएम सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एक अधिकारी ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग -21 पर हुआ है। हादसे के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है। पंजाब के मोगा में एक दर्दनाक हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। हादसा गांव कड़ाहेवाला के पास वर्ना गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर से हुआ। हादसे में कार सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा रात 3 बजे हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि इससे पहले रविवार को मोगा के अजीतवाल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। बारात फाजिल्का से लुधियाना के बद्दोवाल जा रही थी। दूल्हे की कार अजीतवाल के पास खड़े ट्राले में जा घुसी। हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more