राजस्थान सिरोही : राज्यपाल कलराज मिश्र का माउंटआबू राजभवन में नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, पुलिस उप महानिरीक्षक डीएस राठौड़, सिरोही के जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल, माउंटआबू के उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ पलानिचामी एस, सेना के कमांडिंग ऑफिसर एमए देशमुख, स्टेशन कमांडर अफजल सिद्दीकी ने स्वागत किया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रशासनिक अधिकारियों से अनौपचारिक संवाद कर विभिन्न विषयों की जानकारी भी ली। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि आबू के विकास के लिए काफी प्रयास हो रहे हैं। वह यहां रुकेंगे और इस दौरान और भी संबंधित काम देखेंगे, उन्हें प्राथमिकता से करवाने का प्रयास रहेगा। राज्यपाल कुछ दिन के लिए ग्रीष्मकालीन प्रवास पर अपनी धर्म पत्नी के साथ माउंटआबू पहुंचे हैं। माउंट आबू में भी राजभवन बना हुआ है। गर्मी के दिनों में ठंडे और पर्वतीय स्थल माउंटआबू से राजभवन चलाने की राजस्थान में परंपरा रही है। उसी को निभाते हुए राज्यपाल आबू पहुंचे हैं। राज्यपाल मिश्र सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से रात करीब पौने नौ बजे आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। आबूरोड रेलवे स्टेशन पर विधायक संयम लोढ़ा, जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, आबू रोड नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, संभागीय आयुक्त केसी मीणा, पुलिस महानिरीक्षक जय नारायण शेर, जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, आबूरोड के उपखंड अधिकारी गोविन्द सिंह ने उनकी अगवानी की।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more