जम्मू, राजोरी : जम्मू संभाग के जिला राजोरी के गुंदा ख्वास में हुई 14 दिन पहले हुई मुठभेड़ में घायल दूसरे आतंकी का शव आज बरामद कर लिया गया। जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि जिला राजोरी और रियासी की सीमा पर आतंकी का शव बरामद किया गया। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। राजोरी के गुंदा ख्वास इलाके में पांच अगस्त को पुलिस और सुरक्षबलों की दो आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें एक आतंकी मारा गया, जबकि दूसरा घायल हुआ। वह घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। घायल आतंकी की तलाश में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में आज राजोरी-रियासी की सीमा पर घायल आतंकी का शव मिला है। पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि प्राथमिक जांच में आतंकवादी पाकिस्तानी प्रतीत होता है। उस पर राजौरी पुंछ क्षेत्र के कई आतंकी अपराधों में शामिल होने का संदेह है, जिसमें हाल ही में केसरी हिल पर सुरक्षाबलों पर हमला और ढांगरी आतंकी घटना शामिल है।
प्रधानमंत्री ने वितरित किये रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी...
Read more