उत्तर प्रदेश, लखनऊ, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर राम मंदिर पर सियासत शुरू हो गई है। गौरतलब है कि राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव में यह मुद्दा बन सकता है इसके साफ संकेत नजर आ रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर राम मंदिर के लिए जमीन खरीद में घोटाले का सनसनीखेज आरोप लगाया है। हालांकि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि आरोप राजनीति से प्रेरित है और यह जनता के सामने छवि धूमिल करने की साजिश है।
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आरोप लगाया ट्रस्ट की श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 2 करोड़ की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदी। उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ दस्तावेज भी पेश किए हैं। उन्होंने लिखा कि जो जमीन कुछ समय पहले सिर्फ दो करोड़ रुपये में बिकी थी, उसी जमीन को कुछ वक्त बाद 18.5 करोड़ रुपये में खरीद कर बड़ा घपला किया है।
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर चंपत राय ने करोड़ों रुपए चंपत कर दिए। इसकी जांच होनी चाहिए।