झारखंड, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पीएम से आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की है। सीएम ने अपने एक्स ( पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर ट्वीट पोस्ट किया है, जिसमें पीएम मोदी को टैग किया है। इसके साथ ही पत्र की फोटो ट्वीट पर साझा की है। मुख्यमंत्री सोरेन ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री से संघर्षरत आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए सरना धर्म कोड लागू करने की मांग पर सकारात्मक फैसला लेने का आग्रह किया है। सीएम सोरेन ने एक्स पर ट्वीट पोस्ट कर लिखा देश का आदिवासी समुदाय पिछले कई वर्षों से अपने धार्मिक अस्तित्व की रक्षा के लिए जनगणना कोड में प्रकृति पूजक आदिवासी/सरना धर्मावलंबियों को शामिल करने की मांग को लेकर संघर्षरत है। मैंने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से देश के करोड़ों आदिवासियों के हित में आदिवासी/सरना धर्म कोड की चिरप्रतीक्षित मांग पर यथाशीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की कृपा करने का आग्रह किया है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more