नई दिल्ली : कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण आरंभ हो रहा है। वयस्कों की तरह ही बच्चों को भी वैक्सीन के लिए पंजीकरण करवाना होगा। बच्चों का पंजीकरण भी कोविन वेबसाइट पर होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी डॉ. आरएस शर्मा ने जानकारी दी है कि 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया है कि 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण 1 जनवरी से कोविन पर शुरू होगा। पंजीकरण के लिए 10वीं की मार्कशीट भी लगाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि क्योंकि कई बच्चों के पास आधार या दूसरा आईडी कार्ड नहीं होता है, इसलिए 10वीं की अंकसूची का विकल्प भी जोड़ा गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश को संबोधित करते हुए 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण आरंभ करने की घोषणा की थी। 15 से 18 वर्ष के बच्चों की तादाद 7 से 8 करोड़ के बीच है। इन्हें अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की खुराक दी जाएगी। कोवैक्सीन को सरकार ने 12 से 18 साल के बच्चों पर आपातकाल इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।