नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों के गठन के लिए फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की अगुवाई वाली चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड सहित कुल छह कंपनियों के आवेदनों को खारिज कर दिया है। इनमें लघु वित्त बैंकों की स्थापना से संबंधित आवेदन भी हैं। रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि इन आवेदनों को उपयुक्त नहीं पाए जाने के बाद खारिज कर दिया गया है।
बयान में आगे कहा गया है कि इन आवेदनों की पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि ये आवेदन बैंकों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लायक नहीं हैं। बैंक श्रेणी में अनुपयुक्त पाए गए आवेदन यूएई एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, रिपेट्रिएट्स कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और पंकज वैश्य व अन्य के थे। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने सितंबर, 2019 में 739 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता के साथ चैतन्य में अधिक हिस्सेदारी खरीदी थी। बंसल चैतन्य के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं।