मध्य प्रदेश, रीवा : नव विवाहिता से गैंगरेप के बाद से मध्य प्रदेश का रीवा जिला ही नहीं, बल्कि पूरा प्रदेश शर्मसार हो गया है। 21 अक्तूबर को भैरव बाबा मंदिर पहाड़ी क्षेत्र में पांच आरोपियों ने विवाहिता से उसके पति के सामने गैंगरेप किया, तीन अन्य आरोपियों ने उनका सहयोग किया। कुल आठ आरोपियों ने इस रूह कंपा देने वाली वारदात को अंजाम दिया। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में शामिल आठ आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। इनमें से पांच आरोपी रामकिशन कोरी, रजनीश कोरी, दीपक कोरी, राजेंद्र कोरी और रवीश कोरी गुढ़ क्षेत्र की एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं। इनके अलावा आरोपी गरुड़ और लवकुश नईगढ़ी और सुशील कोरी रामपुर बघेलान का रहने वाला है। सुशील कोरी आरोपी रामकिशन का मौसेरा भाई है, जबकि गरुड़ और लवकुश रामकिशन के साले हैं। बाकी आरोपी आपस में दोस्त ओर पड़ोसी हैं। इनमें से रामकिशन (28), गरुड कोरी (26), सुशील कोरी (19), रावेश गुप्ता (27), रजनीश कोरी (25) ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, जबकि लवकुश कोरी (23), राजेंद्र कोरी (23), दीपक कोरी (24) ने सहयोग किया था। रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि घटना बहुत ही क्रूरतापूर्व है। आरोपियों के खिलाफ करोठ कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। कोशिश है कि 15-20 दिन में चालान पेश किया जाए। केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे।
79.23 प्रतिशत मतदान
असम, गुवाहाटी : असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने...
Read more