झारखंड, रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल पूरा होने के मौके पर पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से की गई ट्वीट में बताया गया है कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं।
इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपए की राहत देगी, इसका लाभ अगले साल 26 जनवरी से मिलना शुरू होगा। हालांकि यह छूट सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को ही मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि इस सरकार से राज्य के लोगों को बहुत अपेक्षाएं हैं।
राज्य के 65 हजार पारा शिक्षक जो 12 महीने में 11 महीने धरने पर रहते थे, हमारी सरकार ने आंतरिक संसाधन को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों को पूरा करते हुए उनके साथ आगे बढ़ने का काम किया है। अब ये शिक्षक धरने की जगह अब स्कूल में नजर आएंगे।
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि उनकी सरकार विद्यार्थियों को छात्र कार्ड देगी, ताकि होनहार विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में परेशानी न हो। जनजाति समुदाय के बच्चों को बैंक प्रबंधन लोन नहीं दे रहें हैं, इसको लेकर सरकार गंभीर है।
आने वाले दिनों में इस समस्या का समाधान सरकार करेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में जितने भी अनुबंध कर्मी है, उनकी समस्याओं का समाधान सड़कों पर उतरने से नहीं होगा। समाधान बातचीत से होगी और सरकार वार्ता के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन और समय गंवाने से राज्य का विकास नहीं होगा, काम से विकास होगा।