नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले 5 सालों में रक्षा क्षेत्र में शोध और नवोन्मेष करने के लिए करीब 499 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस बजट का इस्तेमाल रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए करीब 300 स्टार्टअप, लघु, छोटे और मध्यम उद्योगों एमएसएमई और व्यक्तिगत अन्वेषकों को आर्थिक मदद देने के लिए किया जाएगा।
मंत्रालय ने बताया कि यह योजना सैन्य उपकरणों और हथियारों के आयात में कमी लाने और देश को रक्षा उपकरणों के उत्पादन का केंद्र बनाने की सरकार की कोशिश का हिस्सा है।
मंत्रालय की ओर से जारी किया गया आधिकारिक बयान में आगे कहा गया है कि इस योजना से भारतीय रक्षा और वैमानिकी की जरूरतों को जल्द से जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी।