महाराष्ट्र, मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच 2022 के पहले कारोबारी सत्र के दौरान विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया तीन पैसे की तेजी दर्शाता बंद हुआ। हालांकि शुरुआती कारोबार में रुपया नुकसान में था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.35 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.25 और नीचे में 74.47 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह तीन पैसे की तेजी के साथ 74.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि रुपये ने साल की शुरुआत मजबूत क्षेत्रीय मुद्राओं और घरेलू शेयरों के समर्थन से की।
परमार ने आगे कहा कि निर्यातकों की ओर से स्थानीय बैंकों की डॉलर बिकवाली और प्राथमिक बाजारों से बेहतर निवेश इस तिमाही में भी जारी रह सकता है। चालू तिमाही में 44,000 करोड़ रुपये आईपीओ आने की संभावना है। वर्ष 2021 के आखिरी कारोबारी सत्र में रुपया 74.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.40 अंक की तेजी के साथ 59,183.22 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 95.77 हो गया। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 78.75 डॉलर प्रति बैरल हो गयी। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 575.39 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।