पश्चिम बंगाल, कोलकाता : रणजी ट्रॉफी में बिहार और मिजोरम के मैच में साकिबुल गनी ने विश्व रिकार्ड बनाया है। वह अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मिजोरम के खिलाफ मैच में उन्होने 405 गेंदों में 341 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 56 चौके और दो छक्के लगाए।
चार दिवसीय मैच में उन्होंने 84.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान 22 साल के गनी ने मध्य प्रदेश के अजयय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में नाबाद 267 रन की पारी खेली थी। रोहेरा ने साल 2018-19 में हैदराबाद के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। इस मैच में साकिबुल ने बाबुल कुमार के साथ 557 रनों की साझेदारी की। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च साझेदारी का कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम है।
श्रीलंका इन दोनों दिग्गजों ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के लिए 624 रनों की साझेदारी की थी। रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगले और अंकित बावने के नाम है। इन दोनों ने 2016/17 में 594 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। गौरतलब है कि एलीट वर्ग में कुल आठ ग्रुप बने हैं, जिसमें हर ग्रुप में चार टीम हैं। वहीं प्लेट ग्रुप में 6 टीम हैं।
एकमात्र प्री क्वार्टर फाइनल को छोड़कर नॉकआउट चरण के मैच आईपीएल के बाद 30 मई से शुरू होंगे। प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों पर भी निगाहें टिकी रहेंगी। इसके अलावा भारत के अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों यश ढुल और राज अंगद बावा को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलेगा