महाराष्ट्र, मुंबई : महाराष्ट्र के पात्रा चॉल घोटाले में शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज उन्हें अदालत में पेश करेगी। इससे पहले उनकी स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। राउत की गिरफ्तारी के बाद उद्धव गुट वाले शिवसैनिक सड़कों पर आ गए हैं। शिवसेना राउत की गिरफ्तारी मसले को आज संसद में उठाएगी। प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस दिया है। इस घोटाले में ईडी राउत से करीब 17 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। इसी पूछताछ के बाद ही देर रात उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। इस पूरे मामले को लेकर शिवसेना ने आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है। वहीं उनके भाई ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे के करीबी होने के नाते उन्हें निशाना बनाया जा रहा। इससे पहले ईडी ने उनके खिलाफ कई समन जारी किए थे और 27 जुलाई को भी तलब किया था। गौरतलब है कि पात्रा चॉल जमीन घोटाले की शुरुआत 2007 से हुई। महाराष्ट्र आवास एवं विकास प्राधिकरण म्हाडा ने 2007 में पात्रा चॉल के पुनर्निर्माण का काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को दिया। प्रवीण राउत गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर थे। लेकिन गुरु आशीष ने चॉल के पुनर्निर्माण की जगह जमीन को प्राइवेट डिवलपर्स को बेच दिए। बताया जा रहा है कि जमीन बेचकर कंपनी ने 1034 करोड़ रुपये कमाए। मामले की जांच करते हुए ईडी ने गत फरवरी में प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया। इसके बाद जांच एजेंसी ने प्रवीण और संजय राउत के परिवार के बीच पैसों के लेन-देन का लिंक स्थापित किया है।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






