नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सर्वानंद सोनोवाल ने आज नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने संगठनात्मक विषयों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। सोनोवाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी मार्गदर्शन की जरूरत की बात कही। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारियों में कोई कोताही नहीं बरतेगे। उल्लेखनीय है कि सोनोवाल जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हाल ही में घोषित भाजपा संसदीय बोर्ड और भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल होने वाले पूर्वोत्तर के पहले व्यक्ति बने। गौरतलब है कि भाजपा ने संसदीय बोर्ड में फेरबदल करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अपने कई शीर्ष नेताओं को रास्ता दिखाया है, वहीं पार्टी के शीर्ष निकाय में छह नए चेहरों को शामिल किया है।केंद्रीय मंत्री और असम के सांसद सर्बानंद सोनोवाल उन छह नए चेहरों में शामिल हैं, जिन्हें भाजपा के संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more