असम, गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में नए मंत्री के रूप में शामिल हुए सर्वानंद सोनोवाल 18 अगस्त को गुवाहाटी पहुंचेंगे। असम भाजपा उनके स्वागत के लिए तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री परंपरा अनुसार अपने नए मंत्रियों का सदन में परिचय नहीं करा पाए थे और इसके बाद देशभर में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की घोषणा की गई थी।
पार्टी के निर्देश पर सोनोवाल इस यात्रा का हिस्सा होंगे। यह यात्रा गुवाहाटी से नगांव और जोरहाट होते हुए गुजरेगी। बोरझाड़ स्थित लोकप्रिया गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में खुद मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता उनका स्वागत करेंगे। केंद्रीय मंत्री हवाई अड्डे से लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेई भवन पहुंचने तक कई स्थानों पर कुछ देर रुकेंगे और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात करेंगे।
इस संदर्भ में कलिता ने बताया कि तीन दिवसीय इस यात्रा के दौरान करीब 300-400 किलोमीटर की दूरी तय करने के साथ कम से कम 4-5 जिलों की यात्रा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मकसद जनता को यह संदेश देना है कि मंत्री उनके साथ हैं।
मंत्री कोई वीआईपी नहीं, बल्कि जनता के जनप्रतिनिधि हैं। जनता को अपनेपन का एहसास कराना ही इसका मूल उद्देश्य है। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी की ओर से हम जनता को यह बताएंगे कि किस तरह मोदी मंत्रिमंडल में समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है और जमीन से जुड़े प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी दी गई है।
यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा।