बिहार, पटना : राज्य में पिछड़ा, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति वर्ग के तकरीबन 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 31 मई तक छात्रवृत्ति का भुगतान हो जाएगा। यह राशि वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 की है। छात्रवृत्ति भुगतान के लिए पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग की ओर से तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक उपलब्ध कराए जा चुके हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने लाभार्थियों के बीच छात्रवृत्ति वितरण की अद्यतन वस्तुस्थिति की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत 13 लाख 16 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना है।
इसमें अब तक चार लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान हो चुका है। शेष आठ लाख लाभार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान सुनिश्चित की जा रही है। बता दें कि वर्ष 2019-20 के लिए दो लाख 28 हजार 606, वर्ष 2020-21 के लिए चार लाख 16 हजार 858 और वर्ष 2021-22 के लिए छह लाख 81 हजार 391 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु आवेदन आए हैं। आवेदनों का आनलाइन सत्यापन कराते हुए छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, ताकि इसमें पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।