उत्तर प्रदेश, लखनऊ: राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए 1 जुलाई से स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है। हालांकि स्कूलों में बच्चों को आने की अनुमति नहीं होगी।
इसके अलावा विद्यालय प्रबंधन शैक्षिक और गैर-शैक्षिक कार्यों के लिए अपने अध्यापकों और कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार बुला सकेगा। स्कूल प्रबंधन को इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करना होगा।
गौरतलब है कि राज्य में सभी स्कूले 30 जून तक बंद है और ऑनलाइन पढ़ाई जारी है। गौरतलब है कि राज्य भर में 1.5 लाख सरकारी प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय है।