असम, गुवाहाटी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच असमवासियों के लिए एक खुशखबरी है। आज जमशेदपुर से दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस अमिनगांव पहुंची। 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर दूसरी ट्रेन भी असम पहुंच चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 23 मई को ऑक्सीजन की पहली ट्रेन असम आई थी। इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भी कहा था कि हर हफ्ते असम में दो ट्रेनों के जरिए 160 मैट्रिक ऑक्सीजन असम लाया जाएगा।