तेलंगाना, हैदराबाद: तेलंगाना में सेल्फी लेते वक्त तीन किशोरियों के डूबने का दुखद समाचार सामने आया है। घटना निर्मल जिले की है। पुलिस ने बताया कि दो बहनों समेत तीन किशोरियां उस वक्त 1 जून में डूब गई जब वे लोग सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे।
तीनों किशोरियों के शव शिनगंगम गांव के बाहर झील से बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि किशोरियों की लापता होने की सूचना थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब खोजबीन की तो डूबने का मामला सामने आया। पुलिस को संदेह है कि रविवार की शाम जब लड़कियां सेल्फी लेने के लिए झील की तरफ गईं तो दुर्घटनावश उनका पैर फिसल गया और वे झील में गिर गईं तथा डूब गईं।
हालांकि विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उसके बावजूद भी युवा पीढ़ी खुद को सेल्फी के माया जाल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।