महाराष्ट्र, पुणे: देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने अपने पुणे स्थित संस्थान में कोवावैक्स की पहली खेप का उत्पाद शुरु कर दी है। यह जानकारी खुद सीरम इंस्टीट्यूट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी।
कंपनी की ओर से ट्विटर पर लिखा गया कि हमने एक नया मुकाम हासिल किया। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि इस हफ्ते पुणे में कोवावैक्स की पहली खेप के उत्पादन होते देख काफी उत्साहित हूं।
इस वैक्सीन में कोविड-19 के खिलाफ 18 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए काफी कारगर है। इसमें भविष्य की पीढ़ियों की सुरक्षा करने की क्षमता है। इसका परीक्षण जारी है। वे अपनी टीम को इसके लिए बधाई देते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ नोवावैक्स के टीके पूरी तरह सुरक्षित और एकदम प्रभावी है।