मेघालय, शिलांग : मेघालय में एक सूमो चालक की सूझबूझ से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शिलांग में उसकी सतर्कता से नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है, जिनकी कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री कॉनरॉड के संगमा ने चालक को पुरस्कृत करने का एलान किया है। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है कि पुलिस-सार्वजनिक सहयोग के माध्यम से एक बड़ी सफलता! शिलांग में बुधवार रात 2 करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी नशीली दवाओं का भंडाफोड़ हुआ। वहीं जो बात इस सफलता को सबसे अलग बनाती है, वह है एक सूमो चालक की सतर्कता, जिसने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री के ट्वीट के मुताबिक एक सूमो ड्राइवर को एक संदिग्ध बैग दिखाई दिया था, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पहुंचकर उस बैग की तलाशी ली और उसमें से नशीली दवाओं को बरामद कर बैग जब्त कर लिया। वहीं सूमो चालक को उसकी सतर्कता और साहस के लिए बधाई दी है और उसे पुरस्कृत करने की बात कही है।
बेमौसम बरसात ने ली 20 लोगों की जान
गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है।...
Read more