हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के राशन के दुकानों पर अक्तूबर महीने के पहले सप्ताह से सरसों और रिफाइंड तेल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। खाद्य आपूर्ति निगम ने तेल की आपूर्ति के लिए कंपनियों से निविदा आमंत्रित किए हैं। इसमें छह कंपनियों ने निगम कार्यालय में तेल के नमूने जमा कराए हैं। इस महीने के अंत तक कंपनियों की तकनीकी एवं वित्तीय बोली खोली जानी है। जिस कंपनी का दर कम होगा, उसे बोली दिया जाएगा। अभी के दुकानों में सरसों तेल 110 रुपये और रिफाइंड 117 रुपये लीटर मिल रहा है। फिलहाल राज्य में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारक हैं। सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को चार में से तीन दालें (मलका, माश, दाल चना और मूंग), दो लीटर तेल (एक लीटर रिफाइंड और एक लीटर सरसों), चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more