पर्यटकों के लिए 24 दिसंबर से चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन

हिमाचल प्रदेश, शिमला : विश्व धरोहर कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सात कोच की होगी। उत्तर भारत रेलवे विभाग हॉलीडे स्पेशल ट्रेन को 24 दिसंबर से चलाने की तैयारी में जुटा है। 25 जनवरी तक इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलवे प्रबंधन ट्रेन की टाइमिंग निर्धारित करने में जुट गया है। आपदा के चलते रेलमार्ग से आवाजाही करने के लिए सैलानियों की संख्या कम हो गई थी। लेकिन दुर्गा पूजा के बाद संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बंगाल, इंग्लैंड, महाराष्ट्र, दिल्ली से बड़ी संख्या में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। कालका से शिमला के लिए ट्रेनें पैक हैं। हालांकि शिमला से कालका जाने में यात्रियों की संख्या कम है। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी हिल्स क्वीन शिमला पहुंचते है। सैलानियों की सुविधा के लिए हर वर्ष हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाता है। क्रिसमस और न्यू ईयर पर सैलानियों की अधिक संख्या होने की उम्मीद है। इससे पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version