हरियाणा, हिसार : खिताब के प्रबल दावेदार शिवा थापा और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने आज बड़ी जीत हासिल की और स्वर्ण पदक हासिल किए। गत चैंपियन सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) ने हिसार में आयोजित 6वीं इलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 10 पदकों के साथ अपना ताज बरकरार रखा। रिकॉर्ड छह बार के एशियाई पदक विजेता असम के शिव थापा के लिए अंतिम दिन काफी आरामदायक था। उन्होंने बोर्ड के 2021 विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अंकित नरवाल को 63.5 किग्रा फाइनल में 5-0 के अंतर से हराकर इसके विपरीत एसएससीबी के मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन को 57 किग्रा भार वर्ग फाइनल में 2016 विश्व युवा चैंपियन आरएसपीबी के सचिन के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पिछले साल के फाइनल में हार का सामना करने के बाद दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता ने इस बार 4-1 के स्कोर के साथ जीत हासिल करने की दिशा में शानदार प्रदर्शन किया। पंजाब के कार्तिक (86 किग्रा) और कर्नाटक के निशांत देव (71 किग्रा) ने भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इस इवेंट में 13 भार वर्ग में 386 मुक्केबाजों ने भाग लिया। पदक के अलावा, अभिमन्यु लौरा को-बेस्ट प्रॉमिसिंग मुक्केबाज- का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। पंजाब के कार्तिक को-सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज- का पुरस्कार मिला जबकि मिजोरम के जोरम मुआना को-सर्वश्रेष्ठ चैलेंजर- का पुरस्कार दिया गया।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more