जम्मू कश्मीर, शोपियां : जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने लश्क के दो आतंकियों को मार गिराया है। मालूम हो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के अलशीपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक जिसे अबरार के नाम से भी जाना जाता है।ये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा थे। कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडित स्वर्गीय संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि कुलगाम में भी 4 अक्टूबर सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। खुफिया रिपोर्ट के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को को घेर लिया था और फिर मुठभेड़ के दौरान वे मारे गए। दोनों आतंकी कुलगाम के ही रहने वाले थे।
बेमौसम बरसात ने ली 20 लोगों की जान
गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है।...
Read more