पंजाब, चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि डीजीपी से मिलकर पुलिस पर दबाव बनाने वाली बात को अगर वे बादल साबित कर दें तो राजनीति को अलविदा कह दूंगा।
उन्होंने ट्वीट में लिखा मैं राजनीति छोड़ दूंगा अगर सुखबीर सिंह बादल यह साबित कर दें कि मैंने कभी पंजाब के उन नए डीजीपी के साथ बंद कमरे में कोई बैठक की है। डीजीपी पर 2015 में निर्दोष सिख लड़कों को अवैध रूप से हिरासत में लेने का आरोप है और बादल ने उन्हें क्लीन चिट दी थी। नई सरकार बनने के बाद से पूर्व डीजीपी सैनी के दुलारे बने हुए हैं।
बादल ने अपने आरोपों में कहा सीएम चन्नी ने सिद्धू और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से मिलने के बाद राज्य के डीजीपी को अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने का आदेश दिया है, ताकि उनकी सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाया जा सके और अकालियों के खिलाफ राजनीतिक बदला लिया जा सके। मैं सीएम चन्नी को चुनौती देता हूं कि वह इस मामले में हाई कोर्ट के मौजूदा जज के तहत जांच का आदेश दें।