राजस्थान, सीकर : राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर छिछांस बस स्टैंड के पास आज एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से सभी घायलों को फतेहपुर और सीकर के चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार मथुरा निवासी लाल बत्ती (60) पत्नी किशनलाल की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान गुड्डी पत्नी पंचम निवासी आगरा यूपी की अस्पताल में मौत हो गई। बाकी सभी घायलों को सीकर और फतेहपुर में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पिकअप गाड़ी मथुरा से हरियाणा जा रही थी। इसी दौरान लक्ष्मणगढ़ के छिछांस बस स्टैंड के पास पिकअप गाड़ी के आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगने के बाद हादसा हो गया। हादसे में शिवानी, अजय कुमार, प्रीति पुत्री अजय, सुनीता, सोनू, बने सिंह, लक्ष्मी और अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more