असम, गुवाहाटी: असम विधानसभा के अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने आज एआईयूडीएफ के जमुनामुख के विधायक सिराजुद्दीन अजमल को अपने सभाकक्ष में शपथ दिलाई।
इस मौके पर पार्टी के विधायक दल के नेता हाफिज बशीर अहमद कासमी, मुख्य सचेतक रफिकुल इस्लाम समेत कई नेता उपस्थित थे। गौरतलब है कि 21 मई को वे विधानसभा सत्र के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की वजह से शपथ नहीं ले पाये थे।
उनके अलावा बसंत डेका और माजेंद्र नर्जारी शपथ समारोह में उपस्थित नहीं थे। नर्जारी का निधन हो चुका है।
मालूम हो कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सिराजुद्दीन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह राज्य के जनहित के मुद्दों को सदन में उठाएंगे।