असम, गुवाहाटी : गुवाहाटी की सड़कों पर अचानक एक युवती के गले से एक ड्रग्स के नशे में चूर एक युवक ने चेन खींचता है। दूसरी तरफ एक लेडी ड्रग्स पेडलर एक फरार
युवक को पकड़ लेती है, जिस पर उसके ड्रग्स के पैसे उधार हैं। दोनों के बीच तीखी जुबानी जंग होती है। यह संस्कार नामक नुक्कड़ नाटक का दृश्य है। राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक संस्था ब्रदर्स ने गुवाहाटी के सड़कों पर नशा के खिलाफ संदेश देने के लिए इसका मंचन किया। गुवाहाटी की अनुव्रत समिति और मिशन पीस ने इसमें अपना सहयोग दिया। नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के के उद्देश्य से इसकी रचना एवं निर्देशन असम के राष्ट्रीय स्तर के मानवाधिकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दिव्यज्योति सैकिया ने किया। नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ जागरूकता सभा भी आयोजित की गई। गुवाहाटी के 10 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक मंचित की गई और ब्रदर्स एवं अनुव्रत समिति के सदस्यों ने इस पर अपने विचार रखे। सैकिया ने इस दौरान बताया कि कैसे ड्रग्स के नशे में चूर युवाओं को पुलिस की मदद से इससे बाहर निकाला जा सकता है। समिति के कई सदस्यों ने भी लोगों के सामने बातें रखी