नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कैबिनेट विस्तार के बाद अब मंत्रिमंडल समितियों में फेरबदल किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव और सर्वानंद सोनोवाल को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति में शामिल किया गया। साथ ही केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, किरण रिजिजू और अनुराग ठाकुर संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति के सदस्य बनाया गया है।
इसके अलावा नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अश्विनी वैष्णव को निवेश और विकास संबंधी मंत्रिमंडल समिति में शामिल किया गया है। साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को रोजगार और कौशल विकास संबंधी मंत्रिमंडल समिति का भी हिस्सा बनाया गया है। इस समिति में भूपेंद्र यादव, आरसीपी सिंह, जी किशन रेड्डी को भी जगह दी गई है। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।