गुवाहाटी: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पंचायत मंत्री रंजीत कुमार दास और पार्टी पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मुलाकात की। उनके सरकारी आवास ब्रह्मपुत्र गेस्ट हाउस पर हुई इस बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति और कोविड -19 महामारी के इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान लोगों को सहायता और राहत प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की गई।
बैठक में ही प्रदेशाध्यक्ष एवं मंत्री दास और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के राजनीतिक सचिव जयंत मल्ल बरुवा का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व भी उपस्थित था।