असम, गुवाहाटी: असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल एक बार फिर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार अब संभवत मूर्त रूप ले सकती है। इस विस्तारित मंत्रिमंडल मे सोनोवाल को जगह मिलना पूरी तरह तय है।
वे पिछली बार मोदी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री का पदभार संभाल चुके हैं। इसीलिए अब की बार उन्हें पदोन्नत करते हुए कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं के बीच असम के सोनोवाल के अलावा कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे समेत कई नेताओं को आज ही दिल्ली बुलाया गया है।
ज्यादातर सांसद और नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहला मौका है, जब कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है। इसकी वजह अगले साल 5 राज्यों में होने वाले चुनावों को भी माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा चाहती है कि इस विस्तार में क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन को साधा जा सके। खासतौर पर उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों को लेकर पार्टी चिंतित है।