असम, गुवाहाटी: असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात को औपचारिकता भेंट बताया जा रहा है। इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साधा करते हुए सोनोवाल ने प्रधानमंत्री को वैश्विक कोविड-19 संकट के बीच देश को सही दिशा देने वाला व्यक्ति बताया हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि उनका हर शब्द प्रेरणादायक और अंतर्दृष्टिपूर्ण होता है। आज शाम नई दिल्ली में उनसे मुलाकात और बातचीत कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इसके बाद सोनवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि प्रस्तावित मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में सोनोवाल को जगह मिलने की बात बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद के बदले केंद्र में उचित स्थान दिया जाएगा।
हालांकि अब भी इस पर धुंध छाई हुई है। उनके भविष्य को लेकर पार्टी की रणनीति क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं है। इस संदर्भ में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा कि अब भी उनके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। हालांकि उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा।