नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार अब मूर्त रूप लेने जा रही। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चली आ रही गहमागहमी बहुत 30 जून को खत्म होने वाली है। इस विस्तारित मंत्रिमंडल में असम के निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को जगह मिलना पूरी तरह तय है।
वे पिछली बार मोदी मंत्रिमंडल मेंराज्यमंत्री का पदभार संभाल चुके हैं । इसीलिए अब की बार उन्हें पदोन्नत करते हुए कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी उनकी संभावित सूची में सोनोवाल का नाम भी शामिल है। उनके अलावा कई और नाम भी चर्चाओं में है।
इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुशील मोदी, सर्वानंद सोनोवाल, नारायण राणे, भूपेन्द्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय, सैयद जफर इस्लाम, जमयांग त्सेरिंग नामग्याल, स्वतंत्र देव सिंह, पंकज चौधरी, वरुण गांधी, अनुप्रिया पटेल, अनिल जैन, अश्विनी वैष्णव, बैजयंत पांडा, दिनेश त्रिवेदी, पीपी चौधरी, राहुल कासवान, सुमेधानंद सरस्वती, मीनाक्षी लेखी, पशुपति पारस, संतोष कुमार, सुनीता दुग्गल, राजीव चंद्रशेखर, सीआर पाटिल, किरीट सोलाकी एवं प्रीतम मुंडे शामिल है।