असम, गुवाहाटी: गौहाटी विश्वविद्यालय ने ओपन टेक्स्ट बुक परीक्षा आयोजित करने को लेकर नया दिशानिर्देशों जारी किया है। गौरतलब है कि राज्य की कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नई पद्धति के सहारे परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी नए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में कहा गया है कि परीक्षार्थी को सभी उत्तरों को ए4 आकार के कागज में हस्तलिखित देना होगा।
उन्हें पृष्ठ संख्या का भी उल्लेख करना होगा। हालांकि अपलोड किए गए दस्तावेज का आकार 5.0 एमबी से कम होना होगा। परीक्षार्थियों की मदद के लिए फाइलों को 5 एमबी से कम में बदलने की प्रक्रिया web.gauhati.ac.in/otbe में प्रदर्शित की गई है। प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। छात्र परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट के बाद उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ कॉपी अपलोड कर सकेंगे।
अपलोड की सुविधा परीक्षा समाप्त होने के एक घंटे (60 मिनट) बाद तक उपलब्ध रहेगी। एक बार अपलोड हो जाने के बाद, इसे पूर्ववत या फिर से नहीं किया जा सकता। परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के लिए उन्हें सही रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि देनी होगी। उन्हें पाठ्य पुस्तकों, नोट्स आदि की मदद लेने की अनुमति है।
कहीं भी किसी भी उत्तर पुस्तिका को ऑफलाइन जमा नहीं किया जा सकता। परीक्षा में बैठने से पहले उन्हें अपने नेटवर्क कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करना होगा। हालांकि नए एसओपी में यह भी कहा गया है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बाद में नए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।