उत्तर प्रदेश, लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्ता में आने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने का वादा किया। किसानों की पूरी सिंचाई मुफ्त करने की भी बात कही। अखिलेश ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां पड़े छापे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने गलती से अपने ही आदमी पर छापा मरवा दिया।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि हमारी सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त में प्रदान की जाएगा और किसानों को पहले की तरह सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा। 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा।
नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी। बाइस_में_बाइसिकल। उन्होंने भाजपा पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इन्होंने राजनीति को दूषित किया है और ये नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले लोग हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने राजनीति को दूषित किया है, ये नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले लोग हैं, ये सौहार्द और सुगंध को कैसे पसंद करेंगे।