जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस और सेना को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस, सेना और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम ने यहां चार संदिग्ध आतंकियों को हथियार और गोला बारूद समेत गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट जानकारी के आधार पर 25-26 सितंबर की मध्यरात्रि को बडगाम जिले के बीरवाह इलाके में पहले अजीम बशीर वानी को पकड़ा गया। जांच में उसके कब्जे से तीन पिस्तौल और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई। इसके बाद उसके बताए जाने पर तीन अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है। चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा ऑपरेशन बीरवाह, बडगाम में 25-26 सितंबर की मध्यरात्रि को बीरवाह में भारतीय सेना, पुलिस और एजेंसियों द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में चार संदिग्धों को पकड़ा गया। उनके पास से तीन पिस्तौल एवं अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई। मामले में जांच जारी है।
असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर विरोध प्रदर्शन
अरुणाचल प्रदेश, दिबांग घाटी : अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले के रोइंग में शंकर पेगु नाम के एक...
Read more