गुवाहाटी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने आज पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। उन्होंने सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन किया।
इस चर्चा में कोविड-19 महामारी का प्रसंग छाया रहा। संकट की इस घड़ी में पार्टी एवं जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने पार्टी के मूल मंत्र से नवनिर्वाचित विधायकों को अवगत कराते हुए कहा कि सभी को अपने अपने क्षेत्र के परिस्थितियों पर नजर रखने के साथ उसके आधार पर कदम उठाना होगा।
उन्होंने कोविड परिस्थिति से निपटने के लिए पार्टी की ओर से तैयार की गई आठ सूत्री कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर लोगों के लिए काम करना होगा।
आज के इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी बैजयंत पांडा, सांगठनिक महासचिव फनी शर्मा, महासचिव व सांसद तपन गोगोई, डॉ राजदीप रॉय एवं पल्लव लोचन दास भी उपस्थित थे।