असम, गुवाहाटी : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 3 अक्तूबर को असम का दौरा करेंगे और गुवाहाटी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति सबसे पहले गुवाहाटी में विरासत सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन करेंगे। ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर जिला उपायुक्त के पुराने बंगले को विरासत सांस्कृतिक केंद्र में तब्दील कर दिया गया है।
केंद्र का उद्घाटन करने के बाद उपराष्ट्रपति गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) में पीईटी-एमआरआई मशीन को कैंसर के मरीजों के लिए समर्पित करेंगे। जीएमसीएच सभागार में वे चिकित्सकों को भी संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम को उपराष्ट्रपति महानगर के पंजाबाड़ी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम में उन्हें गोपीनाथ बरदलै सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं उप राष्ट्रपति के गुवाहाटी भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन की और से व्यापक तैयारियां की गई है। सड़कों की साफ-सफाई के साथ साथ रंगापुताई भी किया गया है। जिला उपायुक्त विश्वजीत पेगु ने कहा कि उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की और से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस ने 3 और 4 अक्तूबर को यातायात सेवा में मामुली फेरबदल किया है।
ट्रैफिक प्रशासन ने कल सुबह 8 बजे से रात 9 बजे और अगले दिन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 37 और 27 पर गुवाहाटी महानगर में सभी प्रकार के भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।