बिहार, पटना : राज्य की राजधानी पटना से कोरोना संक्रमण विस्फोट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल एनएमसीएच के करीब 87 चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें वरिष्ठ एवं कनिष्ठ चिकित्सक शामिल है। इन सभी की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। गौरतलब है कि अब तक अस्पताल के 110 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
अस्पताल की इतने टाइम आने पर स्वास्थ्य कर्मियों के पॉजिटिव आने से अस्पताल प्रबंधन की परेशानियां बढ़ गई है। अस्पताल प्रबंधन ने विशेष जांच शिविर लगाई थी, इसमें 87 की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। वहीं आज से एमबीबीएस वर्ष 2019 की शुरू होने वाली परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
इसके साथ ही छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों की कोरोना आरटीपीसीआर जांच करायी जाएगी और सभी नये पुराने छात्रावास को सैनिटाइज कराया जा रहा है। विद्यार्थियों से मास्क पहनने एवं दूरी बना कर रहने के लिए निर्देशित किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा कदम उठाते हुए बिना मास्क किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। प्रबंधन ने सुरक्षा कर्मियों को इस आदेश का पालन सख्ती से कराने का आदेश दिया है।