गुजरात , अहमदाबाद: गुजरात सरकार के एक अधिकारी ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। इस अधिकारी ने दावा किया है कि वो भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि हैं और वो ऑफिस नहीं आ सकते क्योंकि वह विश्व का अंत: करण बदलने के लिए तपस्या कर रहे हैं।
सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी के इंजीनियर रमेश चंद्र फेफर ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उनकी तपस्या को धन्यवाद कि देश में अच्छी बारिश हो रही है।
फेफर को जारी किया गया नोटिस और उनका अजीबो गरीब जवाब वायरल हो गया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर के अंधविश्वास विरोधी नेता एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. दिव्यज्योति सैकिया ने इस तरह के अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अगर इस शख्स ने ऐसा कुछ किया है तो उन्हें इलाज के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए। गौरतलब है कि असम के रहने वाले सैकिया लंबे समय से ऐसे अंधविश्वास के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुके हैं।