नई दिल्ली: भाजपा सांसद सुब्रमण्यम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय से जांच करवाने की मांग की है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री को जांच से पहले अधिकारियों का अगला पिछला भी जांच लें। उनका कहना था कि अडानी की जांच में ऐसे अफसरों को लगाया जाना जरूरी है जो निष्पक्ष हों और दबाव न मानते हो। उनका यह भी कहना था कि अडानी बेहद शातिर है और अफसरों के मिलीभगत कर साक्ष्यों को नष्ट भी कर सकते है।
जब एक यूजर ने स्वामी से पूछा कि अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों को खारिज किया है तो उनका कहना था कि वो केवल मनी लांड्रिंग की बात कर रहे हैं। मालूम हो कि सुब्रमण्यम स्वामी इससे पहले अडानी के खिलाफ कई बार शिकायत कर चुके हैं।
उनका कहना था कि उनकी संपत्ति लगातार बढ़ रही है जो साबित करता है कि कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ गड़बड़ है।